कलीनगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम नारायण पटवा को याद किया गया

पीलीभीत। 25 मई को स्वतंत्रता सेनानी जंग बहादुर पटवा की पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की टीम प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद पटवा के नेतृत्व में पटवा समाज के वरिष्ठ जनों के साथ देश के गुमनाम वीर महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की खोज में जनपद पीलीभीत की तहसील कलीनगर आए। क्षेत्र के महापुरुष एवं देश की आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा वाले वीर रामनारायण पटवा की जन्मस्थल उनके निज निवास “हवेली” पहुंचे। सेनानी जी की वयोवृद्ध धर्मपत्नी को पुष्प गुच्छ भेंट कर श्री राम मंदिर उपहार सहित भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मान गोष्ठी में उनके परिवारजनों के साथ मिलकर उनके कार्यों को स्मरण करते हुए संगठन और समाज के कई लोगों ने सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पण किये।भाजपा नेता स्वतंत्र देवल ने कहा कि क्षेत्र में सेनानी राम नारायण पटवा जी की मूर्ति एवं उनके नाम पर चौराहे का नामकरण का प्रयास कराया जाना चाहिए।इस पुण्य कार्य में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवि बाबू पाटकर, प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद पटवा, प्रदेश संगठन मंत्री स्वतंत्र देवल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गजराज पटवा, प्रदेश मंत्री दिनेश चंद्र पटवा, संजय देवल, अभिषेक पटवा, राहुल देवल, शिवम देवल, लोकप्रिय कवि गौरव देवल पूरनपुर वाले, सूरज देवल जी उपस्थित रहे।
इस सम्मान गोष्ठी का संचालन माता प्रसाद देववंशी पटवा एवं गोष्ठी की अध्यक्षता रवि बाबू पाटकर जी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अशोक पटवा ने किया है।

Related Articles

Back to top button