लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता

 बीकेटी लखनऊ का तालाब। यूपी मीडिया एसोशिएसन,उत्तर प्रदेश की मासिक बैठक रविवार को इटौंजा में सम्पन्न हुई। यहां बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजाराम तिवारी,उपाध्यक्ष अशोक कुमार और महामंत्री अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की ताकत को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। मीडिया कर्मियों पर उल्टे सीधे आरोप लगाकर उन पर दबाव बनाने वाले लोकतंत्र के सबसे मजबूत स्तंभ को उपेक्षा न करें । 

इटौंजा के पी एल कॉन्वेंट स्कूल हुई बैठक में सरोज कुमार ने पत्रकारिता के साथ जीविकोपार्जन के लिए उद्यम लगाने, रामचरण ने कवरेज में समस्याओं, प्रवीण यादव महेश कुमार ने मीडिया कर्मियों पर समाचार न छापने का दबाव बनाने की समस्या पर पदाधिकारियों को ध्यान खींचा। राम मोहन गुप्ता और हरी ओम दीक्षित ने संगठन की मजबूती और प्रसार को प्राथमिकता दी है । रजनीश रावत और विशाल सिंह चौहान ने पुलिस और प्रशासन सहित विभिन्न विभागों द्वारा पत्रकारों के उत्पीड़न का मुद्दा बैठक में उठाया। पियूष दिवेदी ने कहा कि रात दिन मेहनत करने वाले पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधा देने के नाम पर सरकारी हॉस्पिटल द्वारा टाल मटोल किया जाता है। जिससे इलाज में पारेशनी होती है । राज रावत और सौरभ श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए गुपचुप होने वाली विभागीय बैठक, निरीक्षक और प्रसार से संबंधित जानकारी अधिकारियों द्वारा छिपाने का मुद्दा बैठक में रखा है । पदाधिकारियों ने इन समस्याओं के निस्तारण के लिए एक प्रतिनिधि मंडल गठित कर संबंधित विभागों के समन्वय करके निस्तारण की बात कही है ।

Related Articles

Back to top button