अरुणाचल प्रदेश के सेला पास के नजदीक बर्फीली झील में डूब रहे चार पर्यटकों को स्थानीय लोगों ने बचाया

देशभर में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फबारी हो रही है. देशभर से पर्यटक बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश समेत कई पहाड़ी राज्यों में पहुंच रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी अपने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. इस वीडियो में पर्यटक डूबते हुए नजर आ रहे थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बड़ी ही सूझबूझ से बचाया.

अरुणाचल प्रदेश के सेला पास के नजदीक कुछ पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पर्यटक यहां खूब मौज-मस्ती कर रहे थे. इस दौरान वह एक बर्फीली झील पर घूम रहे थे कि कि अचानक से झील के ऊपर जमी बर्फ टूटी गई और 4 लोग उसमें फंस गए. बर्फीली झील में फंसने वालों में दो महिला और दो पुरुष थे. पानी में फंसे लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे. इसी दौरान कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बहुत ही सूझबूझ से सभी की जान बचा ली.

डंडे की मदद से बचाई जान
स्थानीय लोगों ने बांस और डंडे की मदद से बहुत ही सावधानी से पर्यटकों को बर्फीली झील से बाहर निकाला. अगर मौके पर स्थानीय लोग नहीं पहुंचते, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन मदद के लिए पहुंचे लोगों ने बिना किसी देरी के सभी की जान बचा ली थी. इसी दौरान किसी ने इस पूरी घटना की वीडियो बना ली थी, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वायरल वीडियो पर जान बचाने वाले स्थानीय लोगों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी वायरल वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने पर्यटकों सावधानी बरतने को लेकर कई तरह की सलाह दी है. उन्होंने लोगों का सलाह दी है कि अनुभवी लोगों के साथ ही जमी हुई झीलों पर टहलें, फिसलन भरी बर्फीली सड़कों पर सावधानी से गाड़ी चलाएं और हिमस्खलन से सावधान रहें. तापमान जमने वाला है इसलिए गर्म कपड़े पहनें और खूब आनंद लें. आखिर में उन्होंने लिखा है कि आपकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है.

Related Articles

Back to top button