Ambedkar Nagar : जानें कितने लाख आबादी को मिलेगी,निर्बाध बिजली !

Ambedkar Nagar News : अंबेडकर नगर जिले के 70 हजार निवासियों को अब निर्बाध बिजली मिलेगी। जिले में बिजली की सप्लाई को स्थिर और बेहतर बनाने के लिए प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में बिजली के तंत्र को सुधारने और उसे मजबूत करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया- कि अब बिजली कटौती की समस्या से निजात मिलेगी और क्षेत्रवासियों को नियमित रूप से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इस नई व्यवस्था से न केवल घरेलू उपयोगकर्ताओं को लाभ मिलेगा, बल्कि व्यापार और उद्योगों को भी निरंतर बिजली मिल सकेगी, जिससे उनका उत्पादन भी प्रभावित नहीं होगा। इसके साथ ही, प्रशासन ने बिजली नेटवर्क में सुधार के लिए नई ट्रांसफार्मर और लाइनों का भी निर्माण किया है, ताकि विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की रुकावट न आए। स्थानीय लोग इस कदम से उत्साहित हैं, और उम्मीद जताते हैं कि इससे उनकी दैनिक जिंदगी में राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें…Amethi News : अज्ञात महिला का शव मिलने से जिलें में मचा हड़कप !

जिले की 23 लाख आबादी को 42 बिजली उपकेंद्रों के माध्यम से बिजली की आपूर्ति दी जा रही है। वर्तमान में भीटी तहसील के बिजलीघर को जिला मुख्यालय के बरवा बैरमपुर उपकेंद्र से आपूर्ति दी जा रही है। यह बिजली की लाइन कई दशक पूर्व खींची गई थी, जो समय बीतने के साथ ही जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। बीते दो वर्ष से गर्मी के दिनों में इन गांवों में सात से आठ घंटे ही बिजली मिल पाती है। उपभोक्ताओं की इस समस्या को दूर करने के लिए बिजली विभाग ने नई बिजली का लाइन खींचे जाने का निर्णय लिया है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही एक सप्ताह के भीतर यह कार्य शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें…Sitapur News : जानें कितने उपनिरक्षकों के पद का हुआ तबादला !

इन गांवों को मिलेगा लाभ..

वनगांव, उमरावा, तमोली, तेरिया, अढनपुर, सम्मनपुर, मदारभारी, सझवा, बरियाएं, बेला, महमूदपुर, रामपुर गिरंट, बथुआ, चंदौखा, मच्चेपुर, सिगरा, काही, परवारभारी, दुल्लापुर, भीटी समेत 50 से अधिक गांव के ग्रामीणों को गर्मी के दिनों मेंं बिजली की कटौती का दंश नहीं झेलना पड़ेगा। ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्या भी नहीं रहेगी। सुजीत कुमार, दिनेश सिंह, सूबेदार तिवारी, केदारनाथ, राकेश वर्मा, सुरेश प्रजापति समेत अन्य किसानों ने बताया कि बिजली व्यवस्था सुधरने से फसलों की समय पर सिंचाई हो सकेगी।

ये भी पढ़ें…Sitapur News : जानें कितने उपनिरक्षकों के पद का हुआ तबादला !


कुटीर उद्योगों को भी लगेंगे पंख..

क्षेत्र में बड़ी संख्या में कुटीर उद्योग लगे हैं। ये उद्योग हजारों लोगों की जीविका के साधन हैं। लगातार बिजली की कटौती से उद्योग चलाने के लिए जनरेटर का सहारा लेना पड़ता है। नई लाइन खिंचने के बाद 18 घंटे बिजली की आपूर्ति मिलनी शुरू हो जाएगी। इससे कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।लंबे समय से भीटी तहसील में निर्बाध बिजली की आपूर्ति में जर्जर लाइन बाधा बनी हुई थी। नई बिजली की लाइन खींचे जाने के बाद 50 से अधिक गांव को बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।

Related Articles

Back to top button