भिटरिया में खोला गया कार्यालय, विभिन्न प्रकार के लोन के लिए बैंकों के नही लगाने पड़ेंगे चक्कर :श्री तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी। क्षेत्र में फ्लैग स्क्वायर फाइनेंशियल की ब्रांच का उद्घाटन फाइनेंसियल के एमडी रविकर तिवारी ने फीता काट कर किया, इस शाखा के खुल जाने से लोगो को विभिन्न प्रकार के लोन लेने में आसानी होगी।
फ्लैग स्क्वायर फाइनेंसियल कंपनी के एमडी रविकर तिवारी ने तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र में विकास खण्ड बनीकोडर के निकट कंपनी के नई शाखा के कार्यलय का शुभारंभ करते हुए मौजूद लोगों को बताया की उनकी यह फाइनेंसियल कंपनी की सुरुवात वर्ष 2019 में की गई थी तबसे लोगो के भरोसे व विश्वास को हमारी कंपनी जीतती चली आ रही है, श्री तिवारी ने बताया कि हमारी कंपनी की अन्य भी शाखाएं है, रामसनेहीघाट कोई शाखा नही थी तथा लोगो की मांग लगातार रामसनेहीघाट में खोलने की बढ़ती जा रही थी लोगो की मांग को देखते हुए भिटरिया चौराहा से कुछ दूर ब्लॉक मुख्यालय के निकट कंपनी के नए कार्यालय को खोला गया है। श्री तिवारी ने बताया कि हमारी कंपनी के माध्यम से लोगो को लोन आसानी से मिल जाएगा तथा फाइनेंस कराने के लिए जरूरतमंदो को बैंको के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, उन्होंने बताया को उनकी कंपनी सभी प्रकार के लोन एक ही स्थान से मिल जाएंगे। हमारी कंपनी के माध्यम से जरूरतमंद को पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, कार लोन, हाउसिंग लोन, कॉमर्शियल लोन, ट्रैक्टर लोन आदि उचित इंट्रेस्ट पर दिए जाते है। इस मौके पर भिटरिया ब्रांच के मैनेजर वाई. एन. तिवारी जी ने बताया कि भिटरिया ब्रांच के माध्यम से लोगो को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा जिससे लोगो का कंपनी पर विश्वर हमेशा बना रहे,इस मौके पर कंपनी के नितिन तिवारी, हरीश पांडे, जितेश वर्मा, स्थानीय देव प्रकाश तिवारी, अजय तिवारी, मानबहादुर सिंह, राम नरायन तिवारी, विवेक, कपिल, दुर्गेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।