नई दिल्ली। साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन यानी 25 मार्च, सोमवार के दिन लग रहा है। हालांकि यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। ज्योतिष दृष्टि से यह माना जाता है कि चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर भी किसी-न-किसी रूप में पड़ता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि साल का पहला चंद्र ग्रहण किन राशियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
चंद्र ग्रहण का समय
उपच्छाया से पहला स्पर्श यानी चंद्र ग्रहण की शुरुआत 25 मार्च, सोमवार के दिन सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर होगी, वहीं इसका समापन दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर होगा। जिसे उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श भी कहा जाता है।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण शुभ परिणाम लेकर आएगा। आपके सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी साथ ही आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। वहीं, पर्सनल लाइफ की बात करें तो जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए के लिए साल का पहला ग्रहण शुभ फलदायी रहने वाला है। होली के समय में आपको मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं, अगर आप कोई वाहन और प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस समय खरीद सकते हैं। साथ ही आप धन की बचत करने में भी कामयाब होंगे।
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए भी चंद्र ग्रहण और होली का ये संयोग बहुत ही शुभ रहने वाला है। जो जातक नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। चंद्र ग्रहण के इस खास अवसर पर आपको अपनी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। वहीं, आपको कार्यक्षेत्र में भी सफलता मिल सकती है।