बाराबंकी। प्रदेश भर के समस्त जनपदों में बाराबंकी जनपद की पुलिस ने ऑपरेशन कनविक्शन के तहत अपराधियों को सजा दिलाने में प्रथम स्थान हासिल किया है। जिसकी सराहना प्रदेश सरकार के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर की गई है। जिसमें बताया गया है कि बाराबंकी पुलिस की प्रभावी पैरवी से विगत 7 महीनों के अंदर 714 पेशेवर अपराधियों को न्यायालय ने सजा सुनाई है । बता दें कि जिले की पुलिस को यह सफलता एसपी दिनेश कुमार सिंह के बेहतर निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ अखिलेश नारायण सिंह की विशेष निगरानी से हासिल हुई है। जिसमें दोनों ही उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर कोर्ट मोहरिर्र सहित पैरोंकारो की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिससे मात्र 7 महीने के अंदर 714 अपराधी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए।