नगवां गांव में लगी आग, सब कुछ जलकर राख…

आग में एक महिला समेत दो झुलसे, रेफर

बलिया। दुबहड़ थाना क्षेत्र के नगवा गांव में रविवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग में घर में रखा घर-गृहस्थी के लाखों के सामान सहित नकद तथा गहने जलकर राख हो गए। वहीं परिवार की महिला मुखिया तथा उसका बेटा भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को जिला अस्पताल पहुंचवाया। जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सोमवार को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार नगवा गांव निवासी तारकेश्वर प्रसाद का परिवार सो रहा था। इसी बीच किसी कारणवश उनके खपरैल के घर से धुआं निकलने लगा। जो देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख आस-पास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। वहीं तारकेश्वर प्रसाद एवं उनके परिवार के एक-एक सदस्य को घर से बाहर निकाला गया। इस बीच सुशीला देवी (50) पत्नी तारकेश्वर प्रसाद एवं उनका बेटा विद्यासागर (25) गम्भीर रूप से झुलस गए। जिसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया। गृह स्वामी तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि घर में रखा 28000 रुपया नकद, पुत्री को देने के लिए रखे गहने, बक्से, बेड-चौकी, चारपाई, खाने-पीने के सामान सहित घर-गृहस्थी के सारे सामान जलकर राख हो गए।

Related Articles

Back to top button