बलिया। नगरा कस्बा स्थित रेडिमेड कपड़ा दुकान में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना से बाजार के अन्य दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल की मदद से आग पर काबू पाया गया। गुरुवार की सुबह भी आग में हुए नुकसान को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ लगी रही। दुकान मालिक पिंकू गुप्ता ने बताया कि आगलगी की घटना में दुकान में रखा 25 हजार नगद समेत करीब पाँच लाख का रेडिमेड कपड़े का सामान और दुकान में बने काउंटर एवं रैक जलकर राख हो गया।
आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। दुकानदार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार की शाम दुकान बंद कर वह अपने घर चले गए। रात्रि में अचानक आग की लपटें निकलने लगी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दी। लेकिन दुकान पर पहुंचने तक आग की लपटे तेज हो गई। आसपास के लोगों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी प्रयास किया। जिसके कारण आग को आसपास के दुकानों में फैलने से रोका जा सका। लेकिन उनके दुकान का नुकसान नहीं बचाया जा सका।