मसौली, बाराबंकी। सोमवार की दोपहर ग्राम अमदहा में अज्ञात कारणों से लगी आग से नकदी सहित गृहस्थी व, जेवरात जलकर राख हो गए।
थाना क्षेत्र के ग्राम अमदहा निवासी मेड़ीलाल पुत्र मैकू के घर के छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लगने से घर में रखे अनाज,5 हजार की नकदी, इंजन, जेवरात सहित मौके पर मौजूद अन्य चीजें भी जलकर राख हो गई।आग की उठती लपटों को देखकर आस पास के ग्रामीण भयभीत हो उठे और जल्दी से जल्दी आग बुझाने का प्रयास करने लगे। ग्रमीणों के अथक प्रयासों से बोरिंग चलाकर आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी