शार्ट सर्किट से गेस्ट हाउस में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद पाया काबू…

कानपुर| अनवरगंज थाना क्षेत्र के इकबाल लाइब्रेरी रोड स्थित गेस्ट हाउस ताज पैलेस के बेसमेंट में गुरुवार रात आग लग गई। धुआं भरने से लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी तो खाना छोड़कर बाहर की ओर भागे। हालांकि लपटें तेज होने से करीब 35 से 40 लोग ऊपर ही फंसे रहे।

इसके बाद सीढ़ी लगाकर इन्हें बगल के मकान से बाहर निकाला गया। सूचना पर पांच दमकलों के साथ सीएफओ पहुंचे और आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से बेसमेंट में खड़ी एक कार, एक बाइक और दो ई-रिक्शा जल गए। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।

प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। परेड निवासी शाहरुख और सना की गुरुवार को शादी थी। शादी समारोह ताज पैलेस में था। इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे। रात करीब 11 बजे लोग खाना खाने में मशगूल थे। तभी बेसमेंट आग लग गई।

पांच गाड़ियों की मदद से आग पर पाया गया काबू
इससे वहां खड़े वाहनों में आग लग गई। लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसीपी अनवरगंज, थाना प्रभारी व सीएफओ दीपक शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लाठियां पटककर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद आग बुझाने की कवायद शुरू की। सीएफओ ने बताया कि पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। तीन वाहन जले हैं।

Related Articles

Back to top button