पटना। बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग रोड में शनिवार दोपहर को जमुना अपार्टमेंट के पीछे बनी एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में दमकल की गाड़ी को बुलाया गया लेकिन छोटी गली होने के चलते ये गाड़ियां उस जगह नहीं पहुंच सकीं।
दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। रेस्क्यू टीम में चाैथी मंजिल पर फंसे सात लोगों को बाहर निकाला। इस भीषण आग की चपेट में आने से एक बिल्डर की मौत हो गई। वहीं एक को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। अपार्टमेंट के रास्ते की तंग गलियों के कारण अग्निशमन दस्ते राहत कार्य चलाने में परेशानी हुई।
अपार्टमेंट के सामने नहीं पहुंच सकीं दमकल की गाड़ियां
अपार्टमेंट के सामने रास्ते की चौड़ाई करीब 10 फीट है, 400 मीटर पहले मोड़, लटकते तार और पेड़ की वजह से दमकल की गाड़ी अपार्टमेंट तक नहीं पहुंच सकी। आग पर काबू पा लिया गया है। फ्लैट को ठंडा किया जा रहा है।
आगे मुड़ने का रास्ता नहीं होने की वजह से दमकल की दस गाड़ियां एक लेन में खड़ी कर दी गईं। वहां से हौज पाइप के जरिए फ्लैट को ठंडा किया जा रहा है।