विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर को रिलीज हो गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के साथ क्लैश के बावजदू ‘सैम बहादुर’ को दर्शकों का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है और यह अच्छा कारोबार कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और इन 6 दिनों में फिल्म ने 30 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है.
‘सैम बहादुर’ ने पहले दिन 6.25 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़ी और फिल्म ने 9 करोड़ कमाए और तीसरे दिन यह कलेक्शन 10.3 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. 6 दिन तक आते-आते फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई और शुरुआती आंकड़ों फिल्म ने बुधवार को 1.37 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी के साथ ‘सैम बहादुर’ का टोटल कलेक्शन 33.9
भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की कहानी है फिल्म
‘सैम बहादुर’ का गिरता कलेक्शन कहीं न कहीं एनिमल के साथ क्लैश का नतीजा है. हालांकि क्लैश बावजूद फिल्म ने 33.92 करोड़ रुपए कमाए हैं जो कि एक सकारात्मक पहलू है. विक्की कौशल स्टार यह फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की कहानी है. फिल्म में विक्की ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है. इसके अलावा फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी खास किरदार में नजर आई