बिग बॉस 17 हर गुजरते दिन के साथ इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. मेकर्स भी शो में तमाम ट्विस्ट ला रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस ने घरवालों को झटका देते हुए उनसे दिल, दिमार और दम के कमरे छिन लिए थे. वहीं बिग बॉस ने एक और गेम खेला और लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन को दिल के कमरे में शिफ्ट होने के लिए नील के बदले पूरे सीजन के लिए अंकिता को नॉमिनेट करने का ऑप्शन दिया. इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों के सामने विक्की का राज खोला. इसके बाद अंकिता और विक्की में काफी फाइट हुई.
विक्की जैन ने अंकिता की बजाय इस कंटेस्टेंट को किया नॉमिनेट
बता दें कि थेरेपी रूम में विक्की जैन को पूरे सीज़न के लिए अंकिता लोखंडे को नॉमिनेट करने और नील भट्ट का नॉमिनेशन वापस लेने के बदले में दिल रूम में शिफ्ट होने का ऑप्शन दिया गया था. हालांकि विक्की ने इस प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं किया लेकिन घर से अंकिता के नाम के बदले किसी और का नाम रखने की रिक्वेस्ट भी की. इसक बाद बिग बॉस ने उनसे उनकी चॉइस पूछी और विक्की ने अनुराग डोभाल का नाम ले लिया.
विक्की ने अनुराग डोभाल के नाम लेने के पीछे वजह बताते हुए कहा कि उन्हें पिछले हफ्ते इस बात का पछतावा था कि उन्होंने अनुराग की सज़ा लेकर नील को दे दी थी. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गलती का एहसास है और उन्हें ग्लिट फील हो रहा है. इसी वजह से वे नील का नॉमिनेशनल वापस लेना चाहते हैं और उनकी जगह अनुराग डोभाल को पूरे सीज़न के लिए नॉमिनेट करना चाहते हैं. वहीं अंकिता ने विक्की से इस बारे में पूछा जिसके बाद दोनों के बीच बड़ी कैमरे के सामने जमकर लड़ाई हुई.