पीलीभीत। प्राथमिक विद्यालय पिपरिया अगरू में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। हर वर्ष सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है।अध्यापक-अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में तीज पार्टी का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया है।जिसमें कक्षाओं की छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। पहली कक्षा से नंदिनी,दूसरी कक्षा से छवि, तीसरी कक्षा से नैंसी नारायण सिंह, चौथी कक्षा से सोमवती व पांचवीं कक्षा से नेहा को सबसे सुंदर मेहदी लगाने पर विजय घोषित किया गया।तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।दूसरी से पांचवीं तक के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हीं-नन्हीं बालिकाओं ने तीज महोत्सव के गीतों पर जमकर डांस किया।प्रधानाध्यापिका सैय्यदा ने बताया कि यह तीज का त्योहार हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है।