सूरतगंज बाराबंकी। जिले के आदिकालीन प्रसन्ननाथ शिव मन्दिर प्रांगण में स्थित पांडव सरोवर पर नवचेतना संघ के तत्त्वाधान में पिछले वर्षों की भांति मंगलवार शाम भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के साथ आरती और जल संरक्षण की भी सपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में भजन गायक प्रखर शर्मा टीम ने सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं,खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा,श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में जैसे गीत गाकर मौजूद लोगों को भक्ति से सराबोर कर दिया । सरोवर को चकमदार लाइटों को सजाया गया था। सरोवर में चारों ओर दिए जलते ही भगौली तीर्थ प्रकाशमय हो गया। संघ के अगुवा कार्यक्रम आयोजक राजेश वर्मा, इंद्रजीत वर्मा और पिंटू वर्मा ने मेहमानों और पत्रकारों को अंग वस्त्र लक्ष्मी गणेश प्रतिमा के साथ मिष्ठान देकर सम्मानित किया। इस दौरान बाराबंकी सांसद उपेंद्र सिंह रावत, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बाराबंकी जिला प्रचारक सुदीप,ध्येय आईएएस लखनऊ के चेयरमैन विनय सिंह,दस्तक टाइम्स के संपादक रामकुमार सिंह,रामनगर के पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी,ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष अध्यक्ष अरविन्द कुमार मौर्य,एस.के सिंह,तहसील फतेहपुर संघ प्रचारक रामसूरत,महासभा सीतापुर प्रभारी लवकुश वर्मा,भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा,भाजपा नेत्री डॉक्टर अंजू चंद्रा,युवा भाजपा नेता शर्वेश श्रीवास्तव एडवोकेट सहित सैकड़ों महिला पुरुष और बच्चे शामिल रहे।