पिता के तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग पर झाड़फूंक के दौरान छेड़खानी करने का आरोप पिता ने लगाया है। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
बता दे कि बांसडीह कोतवाली में दिए तहरीर में नाबालिग लड़की के पिता ने जिक्र किया है कि मेरी नाबालिग पुत्री के साथ झाड़फूक करने के दौरान सोखा द्वारा छेड़खानी की गई। उल्लेख किया है कि नाबालिग पुत्री के शरीर पर चित्ती चित्ती चेचक का निशान हो गया है। वह इसका इलाज कई जगह कराया, लेकिन ठीक नहीं हुआ। गांव के लोगों ने बताया कि गांव के झाड़फूक करने वाले सोखा जगरनाथ गोंड़ पुत्र स्व रामबरन को दिखा दो। जिसके बाद मैं अपनी पत्नी और पुत्री के साथ 24 अप्रैल की रात करीब साढ़े आठ बजे गांव के ही शायर माई के स्थान पर ले गया। जहां झाड़फूक में उपयोग होने वाले लौंग, इलायची लाने के लिए सोखा ने भेज दिया। वहीं मेरी पत्नी को भी किसी कार्य में उलझा दिया और बेटी के शरीर के साथ सोखा छेड़छाड़ करने लगा।सुबह जब मैं इनके पुत्र रामजी और पुत्रबधू मालती को बताया तो वह अपने पिता से बात करने को कहा। इसके बाद में मेरी शिकायत से मुकर गए की आरोप झूठा है। इस बाबत कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।