खैरीघाट (बहराइच)। हरदी थाना क्षेत्र में राजी चौराहा-रामगांव मार्ग पर बृहस्पतिवार की रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार एक महिला और उसकी छह वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राहगीरों के मुताबिक बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। बौंडी थाना क्षेत्र निवासी गंगाराम (30), खैरीघाट थाना क्षेत्र के बकैना कोठार निवासी आशाराम (26), हरदी थाना क्षेत्र के बंजरिया निवासी लौंडऊ (10), प्रीति (30) व प्रीति की छह वर्षीय बेटी संजना एक ही बाइक से बृहस्पतिवार की रात बंजरिया जा रहे थे।
इसी दौरान हरदी थाना क्षेत्र में राजी चौराहा-रामगांव मार्ग पर गंधिला के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में गंगाराम, आशाराम और लौंडऊ की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं प्रीति और उसकी बेटी संजना गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
राहगीरों की सूचना पर सीओ महसी अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष खैरीघाट संजय कुमार सिंह, हरदी थाना प्रभारी संतोष कुमार सरोज व रामगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को मेडिकल काॅलेज भिजवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मौके से ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर चालक फरार, आक्रोश
हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मौके से फरार हो गया। जिले में कृषि कार्य में रजिस्टर्ड ट्रैक्टर-ट्राॅलियां धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रही हैं। वहीं इनका प्रयोग कॉमर्शियल कार्यों में ईंट-भट्ठे से लेकर बालू और मिट्टी खनन में हो रहा है। यही नहीं इनमें से कई ट्रैक्टर-ट्राॅलियों का संचालन भी अकुशल चालक बिना लाइसेंस कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को हुए हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों में इस बात की लेकर आक्रोश रहा।