कैथल । कृषक भारती को-ऑपरेटिव सोसाइटी पर डीएपी खाद ने मिलने से नाराज किसानों ने शनिवार को गांव पाई में समिति के कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। किसानों ने धरती पर लेट कर अपनी नाराजगी जाहिर की। शनिवार सुबह गांव पाई में किसान कृषक भारती कोऑपरेटिव सोसाइटी के कार्यालय पहुंचे और डीएपी खाद की मांग की।
यहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि उनके पास अभी सरकार की ओर से डीएपी खाद नहीं पहुंची है। कर्मचारी के साथ बातचीत करने के बाद किसानों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की। किसानों का कहना था कि खेतों से धान की फसल उठ चुकी है। गेहूं और सरसों की बिजाई के लिए खेतों में किसानों ने तैयारी कर ली है, लेकिन बिजाई के समय आवश्यक डीएपी खाद अभी तक किसानों को नहीं उपलब्ध हो पाई है। जिससे किसानों को फसल बिजाई में देरी होने अंदेशा सता रहा है।
सरकार को धान की कटाई के साथ-साथ बिजाई के लिए डीएपी खाद का प्रबंध भी करना चाहिए। किसानों ने जल्द से जल्द खाद उपलब्ध करवाने की मांग की। धरने के दौरान एक किसान अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए जमीन पर लेट गया। वह धरना समाप्त होने तक जमीन पर ही लेटा रहा। किसानों ने कहा कि आज यह उनका सांकेतिक धरना था अगर जल्द ही डीएपी मुहैया नहीं करवाई गई तो वह बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। धरने में किसान बलवान, करतारा, राजा, बजिन्द्र, महाबीर, किताबा, कुलदीप, धीरा, कश्मीर, बलमत ने हिस्सा लिया।