बदायूं के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के सकतपुर गांव का रहने वाला 32 वर्षीय वीर सिंह पुत्र मोर सिंह और उसके पड़ोस के गांव कोठाकरे की महिला सुमन पत्नी राजेश का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तो वीर सिंह उसके यहां खूब आता जाता था। इसी बीच सुमन के पिनौनी निवासी ओमेंद्र पुत्र ऋषि पाल से भी संबंध हो गए। तो सुमन और ओमेंद्र के बीच में वीर सिंह रोडा बनने लगा तो दोनों ने वीर सिंह को रास्ते से हटाने की साजिश बना ली और सुमन ने परसों उसे बुलाया और ओमेंद्र के साथ मिलकर वीर सिंह को शराब पिलाई और गांव के जंगल के पेड़ पर लटका दिया और दोनों फरार हो गए। राहगीरों ने पेड़ पर जब शव लटका देखा तो सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये। पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।