ओटीएस योजना की बढ़ाई गई अवधि होने वाली है समाप्त, जल्द उठाये लाभ…

लखनऊ। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक ओटीएस का लाभ नहीं लिया वे अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान करा लें। 16 जनवरी के बाद बिजली चोरी और विद्युत बिल बकाया के प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

योजना की बढ़ाई गई अवधि भी समाप्ति की ओर
एके शर्मा ने बताया कि आठ नवंबर से उपभोक्ताओं के हित में चलाई गई एकमुश्त समाधान योजना का लाभ अब तक लाखों उपभोक्ताओं ने उठाया है। उपभोक्ताओं के हितों में ओटीएस योजना की अवधि को 31 दिसंबर से बढ़ाकर 16 जनवरी तक किया गया था। अब योजना की बढ़ाई गई अवधि भी समाप्ति की ओर है।

विद्युत चोरी के मामले में 1.03 लाख उपभोक्ताओं ने लाभ लिया
उन्होंने बताया कि 14 जनवरी तक ओटीएस के तहत 50.56 लाख उपभोक्ताओं ने छूट का लाभ लिया। इससे विद्युत विभाग को 5436 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई और उपभोक्ताओं को भी 1795 करोड़ रुपये की छूट का लाभ मिला। विद्युत चोरी के मामले में 1.03 लाख उपभोक्ताओं ने लाभ लिया।

Related Articles

Back to top button