फखरपुर के चर्चित हत्याकांड के आरोपियों को हुई फांसी की सजा

बहराइच : 2021 में जनपद के एक चर्चित हत्याकांड के आरोपियों को आज न्यायालय ने फांसी की सजा सुनाई है मामला जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र के वर्ष 2021 की घटना है जहा मां और उसके तीन बेटे समेत चार की बेरहमी से काटकर हत्या कर दी गई थी इस हत्याकांड के मामले में तीन वर्ष के अंतराल में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय की कोर्ट ने शुक्रवार को दो अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई है कोर्ट ने अभियुक्तों को अलग-अलग धाराओं में भी सजा सुनाते हुए 70/70 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है.फखरपुर थाना क्षेत्र के बसंतापुर गजाधरपुर और मदनकोठी में तीन बच्चो व एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई थी महिला मेरी कात्यान मुंबई की रहने वाली थी दिल दहला देने वाली घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त था घटना की पूरे जनपद में निंदा हो रही थी और लोगों में चर्चा का विषय भी बना हुआ था लेकिन तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने कड़ी मशक्कत के साथ भारी पुलिस पर कई टीम में फखरपुर क्षेत्र में लगा दी थी इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया था पुलिस ने 10 सितंबर 2021 को हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था घटना में विवेचना के दौरान तत्कालीन विवेचना अधिकारी ने घटना का खुलासा करते हुए थाना क्षेत्र के तेलियनपुरवा ततेहरा गांव निवासी अभियुक्त ननकू व सलमान को नामजद कर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेजा था.मुकदमे में थाने की पुलिस व तत्कालीन डीजीसी रहे मुन्नूलाल मिश्रा ने सत्र न्यायाधीश की कोर्ट पर कड़ी पैरवी की थी मुदकमे कोर्ट पर लगातार सुनवाई चलरही थी इस दौरान करीब दो दर्जन से ज्यादा गवाहों को पेश किया गया था. शुक्रवार को मुकदमें प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय पवन कुमार शर्मा की कोर्ट सुनवाई के दौरान डीजीसी गिरीशचद्र शुक्ला व एडीजीसी प्रमोद सिंह ने घटना को वीभत्स बताते हुए अभियुक्तों को फांसी की सजा दिलाने के लिए कोर्ट पर अपनी दलील पेश की थी कोर्ट ने दोनों पक्षों के मुकदमें में गवाहों व साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त ननकू व सलमान को फांसी की सजा सुनाई है कोर्ट ने अपेन आदेश में कहा है कि अभियुक्तगणों को तब तक फांसी पर लटकाया जाए जब तक अभियुक्तों की मृत्यु न हो जाए.

अलग अलग मिले थे शव

महिला और तीन बच्चे मुंबई के रहने वाले थे महिला को आरोपियों ने प्रेम प्रसंग में फंसा कर उनको बहला फुसलाकर यहां बुलाकर उनकी हत्या कर शव अलग अलग स्थानों पर फेंका गया था कहीं खेत तो कहीं तालाब के निकट शव मिले थे जिससे हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी थी चार हत्या कांड के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा था पुलिस के मुताबिक एक अभियुक्त दानिश नाबालिक है उसका केस जेनुवेल कोर्ट में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button