रेलवे के फुट ओवरब्रिज तोड़े जाने से बढ़ी जनता की परेशानी

गांधीवादी चिंतक एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजनाथ शर्मा ने जताया विरोध

बाराबंकी। गांधीवादी चिंतक एवं वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता राजनाथ शर्मा ने रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज को तोड़े जाने का विरोध जताया है। श्री शर्मा ने बताया कि बाराबंकी जंक्शन के पुराने रेल भवन के ध्वस्तीकरण की करवाई सबसे पहले फुट ओवरब्रिज से हुई है। यह फुट ओवरब्रिज सिर्फ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से 4 तक पहुंचने रास्ता नहीं था बल्कि स्टेशन के दूसरी तरफ बंकी नगर पंचायत में रहने वाली जनता और स्कूली बच्चों के आवागमन का एक मात्र रास्ता था। जिसे बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था के तोड़ा जाना दुर्भाग्यपूर्ण एवं जन विरोधी है। बताते चले कि नॉर्दन रेलवे खंड के बाराबंकी जंक्शन के रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण का कार्य शुरू हो गया। यह रेलवे स्टेशन देश के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन की शुमार में है, जिसका 1940 में स्टेशन की मरम्मत व जीर्णाेद्घार कराया गया। पिछले साल के आम बजट में इसे केंद्र सरकार की अमृत योजना में चयनित कर लिया था। जिस स्टेशन को संवारने के लिए रेलवे ने 36 करोड़ रुपये मंजूर किए है। श्री शर्मा ने कहा कि रेलवे स्टेशन के भवन को हाईटेक बनाने से पहले फुट ओवरब्रिज की सीढ़ी को तोड़ने से यात्रियों के साथ ही दैनिक राहगीरों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लगातार दैनिक राहगीरों और यात्रियों की सुविधानुसार फुट ओवरब्रिज की मरम्मती करने या वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग की जा रही है। श्री शर्मा ने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा जल्द अगर फुट ओवरब्रिज का मरम्मती कार्य नहीं कराया गया, तो इस मामले को लेकर जनपद के जनप्रतिनिधियों, उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर यथास्थिति से अवगत कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button