सूरतगंज बाराबंकी। थाना इलाके से गुजरी ग्यारह हजार लाइन का तार टूटकर गिरने से धान के खेत गए किसान पुत्र की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जब मौत की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। विवरण के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाने के पुलिस चौकी लालपुर इलाके के बासुपुर मजरे बतनेरा निवासी अंकित यादव पुत्र श्याम बिहारी यादव उम्र 22 वर्ष बुधवार सुबह अपने धान के खेत को गया था जहां खेत के ऊपर से गुजरी ग्यारह हजार लाइन का तार पहले से ही टूटकर खेत में बंधे कटीले तारों के ऊपर गिरा पड़ा था। जिसे देख युवक अपना रास्ता बदल कर खेत के अंदर दाखिल हुआ खेत का काम खत्म होने के बाद वह खेत में लगे तार को कूदकर निकलने की कोशिश कर रहा था कि तभी खेत में लगे तार में करंट होने के कारण वह तारों की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि तार टूटने की जानकारी विद्युत विभाग के कर्मचारियों को देना चाहा लेकिन किसी का फोन नहीं उठा वही मौके पर बतनेरा प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल ने भी फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। लोगो का मानना है समय रहते अगर यदि विद्युत विभाग का फोन उठ जाता तो शायद अंकित की जान बच जाती। हालाकि यह गंभीर जांच का विषय है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इलाकाई लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। दूरभाष पर हमारे संवाददाता से बात करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदपुर खाला अनिल सिंह ने बताया कि विद्युत तार की चपेट में आने से 22 वर्षीय अंकित का निधन हो गया है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट और परिजनों के प्रार्थना पत्र के आधार पर अग्रिम संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी।