रांची। ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में दाखिल रिमांड आवेदन में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनके करीबी आर्किटेक्ट विनोद सिंह के बीच वाट्सएप पर बातचीत के चैट का भी उल्लेख किया है और उससे संबंधित कुछ नमूने भी प्रस्तुत किया है। ईडी ने बताया है कि दोनों के बीच बातचीत से संबंधित 539 पन्ने निकाले गए हैं। ये चैट गोपनीय दस्तावेजों के आदान-प्रदान से संबंधित हैं।
वाट्सएप चैट में इस सभी बातों का था जिक्र
वाट्सएप चैट में केवल विभिन्न संपत्तियों से संबंधित गोपनीय सूचनाओं का आदान-प्रदान ही नहीं था, बल्कि ट्रांसफर-पोस्टिंग, सरकारी दस्तावेज का आदान-प्रदान आदि भी एक-दूसरे से शेयर किया गया था। इसके एवज में बड़ी मात्रा में धन की उगाही की गई और उसका लेन-देन हुआ।
इसके अलावा विनोद सिंह का वाट्सएप चैट अन्य लोगों से भी था, जो अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से संबंधित था। विनोद सिंह के वाट्सएप चैट में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग आदि की प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित विभिन्न पहचान पत्र भी शेयर किए गए हैं।
विनोद सिंह व हेमंत सोरेन के बीच वाट्सएप चैट के कुछ नमूने
नरेंद्र प्रसाद सिंह, जेल अधीक्षक, जिला जेल चास बोकारो में पदस्थापित थे, उन्होंने केंद्रीय कारा होटवार के लिए इच्छा जताई थी। वहीं, जिला जेल चाईबासा के जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने हजारीबाग सेंट्रल जेल के लिए इच्छा जताई थी। उक्त पेपर के नीचे कुल 0.75 करोड़ रुपये लिखा गया है।
07 जून 2020 का चैट : विनोद सिंह ने लिखा है कहीं का डीसी बना देना, नो रिलेशन, प्योर कमर्शियल।
07 जून 2020 का चैट : विनोद सिंह ने लिखा भाई शशि रंजन आइएएस, आइजी जेल, सुडा डायरेक्टर, इसको भी डीसी हजारीबाग या बोकारो आदि।
07 जून 2020 का चैट : विनोद सिंह ने लिखा भाई अभी तक जितना भी रिकमेंडेशन किया है, किसी से एक रुपया भी नहीं लिया है। काम होने के बाद फोर स्योर। जैसा आदेश होगा आपका। लेकिन आग्रह है कृप्या कुछ केस कंसिडर कर लेना। आइ वीश हम भी छोटा सा सिस्टम का पार्ट होते।
26 जून 2020 : विनोद सिंह ने लिखा रवि राज शर्मा, वर्तमान पदस्थापन उप सचिव जेएसएससी, उन्होंने सचिव आरटीए हजारीबाग या एएमसी रांची नगर निगम में जाने की इच्छा जताई है।
26 जून 2020 : विनोद सिंह ने लिखा मोहम्मद हैदर अली, संयुक्त सचिव निदेशक डीआरडीए गुमला, डीडीसी लातेहार में पोस्टिंग के लिए इच्छा जताई।
12 जून 2020 : विनोद सिंह ने लिखा, भाई यदि संभव हो तो कोलकाता वाले लाला जी से रविवार को एक बार मिल लो। बाकी आप पर है। कब से करना है या नहीं करना है, एक बार समझ लेता। बड़ा पार्टी है। इसकी मुझे जानकारी देना।
12 जून 2020 : विनोद सिंह ने लिखा उसका बायोडाटा दूसरे मोबाइल से भेजा था, तुम देखे हो।
12 जून 2020 : भाई दो करोड़ प्रत्येक माह।