ई-लाॅटरी में थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी, आवंटन पत्र भेजने की तैयारी हो गई शुरू

गोरखपुर। खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना के आवंटियों को आवंटन पत्र भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। आवंटन पत्र पर अधिकारियों के हस्ताक्षर के बाद आवंटियों को कॉल कर इसकी सूचना दी जा रही है। जीडीए द्वारा कॉल कर बुलाए जाने से उम्मीद है कि जल्द ही आवंटन पत्र सुपुर्द कर दिया जाएगा।

खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना के तहत आवेदन किए लाभार्थियों की ई-लाॅटरी 24 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में निकाला गया था। इसमें 1331 फ्लैट व 311 भूखंड समेत कुल 1642 आवासीय संपत्तियों का ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया।

आवंटन के बाद जीडीए उनको आवंटन पत्र देने की तैयारी में जुट गया है। आवंटन पत्र पर हस्ताक्षर के साथ आवंटियों को कॉल कर जानकारी दी जा रही है। संभावना है कि दो दिन में उनको आवंटन पत्र जारी करना शुरू कर दिया जाएगा। आवंटियों द्वारा जीडीए से आवंटन पत्र नहीं ले जाने पर उनके पते पर उसे भेजने की भी तैयारी है।

कन्वेंशन सेंटर निर्माण को लेकर किया मंथन
जीडीए की ओर से प्रस्तावित विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर को लेकर पहली प्री बिड मीटिंग मंगलवार को हुई। इच्छुक विकासकर्ता ऑनलाइन जुड़े। उनकी ओर से कई सुझाव दिए गए, साथ ही सेंटर के निर्माण को लेकर मंथन किया गया।

विकासकर्ताओं ने कहा कि वार्षिक कंसेशन फीस यानी संचालन के समय हर साल जीडीए को दी जाने वाली धनराशि पर बोली लगाई जाए। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने उनके सुझावों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद संशोधन जीडीए की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

प्राधिकरण की ओर से उपाध्यक्ष, प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह एवं सहायक अभियंता एके तायल जीडीए उपाध्यक्ष के कक्ष से बैठक में शामिल हुए। विकासकर्ताओं ने कहा कि उनके सुझावों पर विचार किया गया तो बोली में शामिल होने में उन्हें सहूलियत होगी। रिक्वेस्ट फार प्रपोजल में अपफ्रंट डेवलपमेंट प्रीमियम यानी बोली के लिए रखे गए आधार धनराशि को फ्रीज करने का अनुरोध किया गया है। उनकी ओर से निविदा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने का सुझाव भी दिया गया। विकासकर्ताओं के अनुरोध पर जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर एक बार फिर प्री बिड मीटिंग आयोजित की जाएगी।

पीपीपी मॉडल पर तैयार किया जाना है कन्वेंशन सेंटर
चंपा देवी पार्क एवं वाटर पार्क वाली जमीन पर प्रस्तावित विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर पीपीपी माॅडल पर तैयार किया जाएगा। इसके लिए जीडीए ने नए सिरे से रिक्वेस्ट फार प्रपोजल प्रकाशित किया है। 26 दिसंबर को दोपहर बाद दो बजे तक निविदा डाली जा सकती है। इस परियोजना के तहत 24.65 एकड़ में विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर, फाइव स्टार होटल, एलीट क्लब, यूपी हाट व आध्यात्मिक पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button