बदायूं। फैजगंजबेहटा और कुवंरगांव सीएचसी पर डॉक्टर व कर्मचारी 10 बजे के बाद पहुंचे। तब तक मरीजों ने इंतजार किया तो कई लौट भी गए। सैदपुर, बिल्सी और वजीरगंज के एमओआईसी ने बिना किसी आदेश के ही मेला बंद होने की घोषणा कर डाली और मरीजों को लौटा दिया गया।
जिले में 17 सीएचसी और 43 न्यू पीएचसी हैं। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को छोड़ दें तो ग्रामीण क्षेत्र में 60 सरकारी अस्पताल हैं। जहां आरोग्य मेला लगाए जाने थे। इसमें नौ सरकारी अस्पतालों की पड़ताल की गई। दो अस्पतालों में चिकित्सक देरी से पहुंचे। सैदपुर, वजीरगंज और बिल्सी में मेला ही नहीं लगा। बिसौली, कछला, उसावां, अलापुर में समय से डॉक्टर पहुंचे। यहां मरीजों ने पंजीकरण कराने के बाद दवा ली। आरोग्य मेले में जिले भर के एक हजार से अधिक मरीजों ने पहुंचकर दवा ली।