जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे लोगों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की लगाई गुहार

विद्युत कनेक्शन के लिए खम्भे, ट्रांसफार्मर और केबिल उपलब्ध कराई जाने को लेकर दिया ज्ञापन

बाँदा| जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे लोगों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार|आपको बता दें,कि पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय का है,जहाँ मंगलवार को मोहल्ला लोधेश्वर नगर आरडब्लूई के पीछे नईबस्ती(फूटा कुवां) बबेरू रोड़ के निवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय,जहाँ पर उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।पीड़ित लोगों ने बताया कि पल्हरी नहर के पास मात्र एक या दो पोल ही है,जिसमें लगभग मोहल्ले के अधिकतर विद्युत कनेक्शन जुड़े होने के कारण पावर लोड बहुत ज्यादा है,जिससे कम फेस की आपूर्ति होती है कई बार शार्टसर्किट की वजह से डोरियों में आग भी लग चुकी है व बारिश में लोहे के लगे पोलों में अक्सर करंट भी आ जाता है,जिससे आम जनमानस के साथ अनहोनी होनी की आशंका है।साथ ही लगभग पन्द्रह से बीस मकान नये बने है,जिनमे विद्युत कनेक्शन की अति आवश्यकता है।पर खंभे से अधिक दूरी होने के कारण विद्युत कनेक्शन विभाग द्वारा असम्भव बताया जा रहा।इस तरह की भीषण गर्मी में विद्युत के साथ साथ पानी और बच्चों की शिक्षा जैसी हर तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।मांग है,कि मोहल्ले की विद्युत समस्याओं का निस्तारण करके विद्युत कनेक्शन सुविधा जनक तक पहुंच सके।इस मौके पर पूजा साहू,तृप्ति सिंह,राजू,दिलीप साहू,सती,माया कुशवाहा,ज्ञानेन्द्रकुमार,राजेन्द्र बाबू साहू,नितेन सोनी,प्रकाश वर्मा राजेश,ऊमा,सुमन कुशवाहा,ज्योति सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button