जिलाधिकारी ने आज अस्थायी गौशाला हर्रइया/हरकिशनापुर का किया औचक निरीक्षण

पीलीभीत। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज विकास खण्ड मरौरी के अन्तर्गत अस्थायी गौशाला हर्रइया/हरकिशनापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निराश्रित गोवंशों हेतु भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी ने अवगत कराया गया कि गौशाला में 133 निराश्रित गौवंशों को आश्रित किया गया है। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सक को नियमित गौवंशों की देखरेख हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने गोवंशों के ईयर टेगिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मौके पर 02 टिनशेड पाए गए, जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मरौरी को निर्देश दिये कि एक टिनशेड का निर्माण कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि सभी गौवंशों सुरक्षित रखा जा सके।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूसे की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी ने अवगत कराया कि गौशाला में गौवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा व चोकर उपलब्ध हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी,पशु चिकित्सक, केयर टेकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button