बाराबंकी। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोरी/विशेष गृह किशोरी बाराबंकी पंकज कुमार सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में निरूद्व संवासनियों केे उत्साह वर्धन हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पंकज कुमार सिंह जनपद न्यायाधीश द्वारा शिक्षा विभाग से सामंजस्य स्थापित कर जनपद में अव्वल रहने वाली दस छात्राओं को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोरी/विशेष गृह किशोरी में निरूद्व संवासनियों से मुलाकात करायी गयी, जिससे उनके मन में उत्साह भी जाग्रत हो सके, तथा अध्यापको के द्वारा भी संवासनियों को समझाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं एकाग्रता से पढ़ाई किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुधा सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सबा फातिमा सिविल जज (जू0डि0), सोनम शर्मा प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, पूनम ंिसंह प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज, अध्यापक तथा मधु तिवारी प्रभारी सहायक अधीक्षिका के साथ राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।