हाथरस। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत एम0जी0 पॉलीटेक्निक में विधानसभावार स्थापित स्ट्रांग रुमों में संरक्षित ई0वी0एम0 की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कंपनी कमांडर तथा जवानों से वार्ता कर सुरक्षा के संबंध में जानकारी कर स्ट्रांग रूमों की 24×7 शतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होनें तैनात सैन्य बलों को लगातार चौकन्ना रहते हुए सीसीटीवी के माध्यम से भी कड़ी नजर रखने के के साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रुम के माध्यम से संचालित समस्त सीसीटीवी कैमरों से सभी क्षेत्रों का अवलोकन करने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कंट्रोल रुम में पहुचकर लगाये गए सभी कैमरों की जांच की जिसमें समस्त सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में पाये गये। उन्होनें सीसीटीवी ऑपरेटर को टीवी स्क्रीन पर लगातार नजर बनाये रखने तथा निरीक्षण पंजिका का अवलोकन कर सीसीटीवी ऑपरेटर से सभी अधिकारियों की एन्ट्री लॉग बुक पर समय सहित दर्ज करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सीसीटीवी ऑपरेटर को प्रत्येक समय की रिकॉर्डिंग को संरक्षित रखने को कहा, जिससे कि पल-पल की किसी भी घटना का अवलोकन किया जा सके। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी हेतु तैनात किए गए अधिकारियों और कमर्चारियों को लॉग बुक में नियमित रूप हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सि0राऊ, तथा अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।