सपा नेतृत्व के कृत्यों से मुलायम सिंह यादव को कष्ट हो रहा होगा कि उनका सपूत सपा को कांग्रेस के पास गिरवी रखकर पार्टी का सत्यानाश करने पर उतारू हो गया है. कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है, जो जिंदगी भर उनके साथ जुड़ जाती है. बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है, इसलिए कभी-कभी ऐसा काम कर देता है, जिससे मैनपुरीवालों के सामने भी संकट खड़ा हो जाता है.
सीएम ने कहा कि मुलायम सिंह ने राममनोहर लोहिया को आदर्श बनाया था. डॉ. लोहिया ने कहा था कि सच्चा समाजवादी वह है, जो संपत्ति व संतति का मोह न करें, फिर भी सपा में सारा पद एक ही परिवार को चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि सपा रामद्रोही है. वे राम मंदिर का दर्शन करने नहीं गए क्योंकि उन्हें लगता था कि वोट बैंक खिसक जाएगा. करहलवासी उनसे कहें कि आप कृष्ण-कन्हैया का सम्मान नहीं कर सकते तो हमारा वोट लेने क्यों आते हैं. हम आपसे बॉय-बॉय करते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. हमने करके दिखा दिया. श्रीकृष्ण-कन्हैया हम आएंगे, मथुरा में भी जनभावना का सम्मान कराएंगे, क्या सपा इस पर सहमत है. क्या सपा मथुरा-वृंदावन को लेकर सरकार की सोच का समर्थन करेगी. उन्हें वोट चाहिए, लेकिन कृष्ण-कन्हैया का सम्मान नहीं. वे इस पर मौन हैं.