तिरुअनंतपुरम। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि वह चौथी बार तिरुअनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हैं और वह किसी भी हालत में जीत ही जाएंगे। हालांकि यह उनका आखिरी चुनाव हो सकता है।
थरूर ने कहा कि उन्हें अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ भी चुनाव लड़ा तो वह ही जीतेंगे। शशि थरूर ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उनकी भावी योजना के बारे में पूछे जाने पर बताया कि वह अपनी सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हैं, लेकिन अंतिम निर्णय उनकी पार्टी का होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तिरुअनंतपुरम से पीएम मोदी के चुनाव लड़ने की अटकलों पर उन्होंने कहा, ‘अगर पीएम मोदी भी मेरे खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तो मैं ही जीतूंगा।’ उन्होंने कहा कि जनता को अगर उचित लगता हो तो उन्हें चुनाव में बदल देने का पूरा अधिकार है। लेकिन यह इस वजह से नहीं होगा कि मैं किसके खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं।
शशि थरूर ने कहा कि जब वह पहली बार चुनाव लड़े थे तो उनकी इच्छा विदेश मंत्री बनने की थी, लेकिन तब ऐसा नहीं हुआ। अब यह लोगों पर है कि वह क्या तय करते हैं। जब थरूर से पूछा गया कि क्या वह केरल विधानसभा चुनाव लड़ना चाहेंगे, उन्होंने कहा कि इस समय उनका पूरा ध्यान लोकसभा चुनाव पर ही है।