राम-सीता के चरणचिह्न की अनुकृति रामलला को किया समर्पित

अयोध्या। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के प्रभात मित्र मंडल के सदस्यों ने भगवान राम और सीता के चरणचिह्न की चांदी से निर्मित अनुकृति को गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दरबार में अर्पित किया।

उज्जैन से आए 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कारसेवकपुरम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय से मुलाकात की। इन श्रद्धालुओं ने बताया कि अरण्यकाण्ड में जटायु ने राम और सीता के चरणचिह्नों का जैसा वर्णन किया है उसी के अनुसार इसे तैयार किया गया है। बड़भागी जटायु ने जंगल में विचरण के दौरान राम और सीता के चरणचिह्नों को बहुत ध्यान से देखा था और उसी वर्णन के आधार पर इसको तैयार किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में प्रो.वीके कुमार, गणपतलाल अग्रवाल, अनिता कुमावत, महेंद्र अरोरा, बालचंद्र कुलमी, वीरेंद्र कुमार, माहेश्वरी हरिलाल और सोनिया आदि सम्मिलित थे।

Related Articles

Back to top button