देश के स्वाधीनता संग्राम में निर्णायक भूमिका थी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की : सीएम सोरेन

गिद्धौर (चतरा)। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा है कि प्रर्वतन निदेशालय अनावश्यक रूप से सरकार को परेशान कर रहा है। राज्य सरकार ईडी से नहीं डरती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उसके हर सवाल के जवाब दिए हैं।

भाजपा के इशारों पर निर्वाचित सरकार को परेशान किया जा रहा है। मंत्री एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को चतरा में थे। चतरा के सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार अपने काम में विश्वास करती है। ईडी से सरकार न कभी डरी है और न डरेगी।

एक राजनीति के तहत हेमंत सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी भी स्थिति में सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास, सावित्रीबाई फुले योजना, बिजली लाभुकों को 100 यूनिट तक मुक्त बिजली सहित अन्य योजनाओं का लाभ दे रही है। इससे विपक्ष घबरा गया है।

देश के स्वाधीनता संग्राम में निर्णायक भूमिका थी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की : सीएम
वहीं, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कचहरी चौक के समीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है।

देश के स्वाधीनता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की निर्णायक भूमिका रही थी। आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को हम कभी भूल नहीं सकते। उन्होंने आम जनमानस के गौरव को स्थापित किया। हमें इस बात का गर्व है कि हम एक ऐसे लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, जहां अनेक वीरों व वीरांगनाओं ने जन्म लिया।

इनके नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों पर दर्ज हैं। हम इन अमर वीर बलिदानियों के सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर झामुमो के वरिष्ट नेता नेता विनोद पांडे, सुप्रियो भट्टाचार्य समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button