नेपाल में डिप्टी स्पीकर को हटाने का फैसला, इस्तीफा नहीं दिया तो महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा

काठमांडू। नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन दलों ने प्रतिनिधि सभा के डिप्टी स्पीकर इंदिरा राना मगर को पद से हटाने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई सत्ता गठबंधन की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि अगर डिप्टी स्पीकर ने अपना पद नहीं छोड़ा तो उनके खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा।

डिप्टी स्पीकर पर अपने अमेरिका के भ्रमण में निजी लोगों को पैसा लेकर साथ ले जाने का आरोप है। इसके बाद से ही डिप्टी स्पीकर मगर को पद से हटाने की चर्चा चल रही थी लेकिन उन्होंने पद छोड़ने से इंकार कर दिया था। अब प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई गठबंधन की बैठक में डिप्टी स्पीकर को पद से हटाने के लिए सांसद में महाभियोग लाने का निर्णय लिया गया है।

सत्तारूढ़ गठबंधन की बैठक के बाद नेपाली कांग्रेस के नेता तथा गृह मंत्री रमेश लेखक ने कहा कि अगर डिप्टी स्पीकर ने अपना पद नहीं छोड़ा तो उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव सांसद में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही शाम को डिप्टी स्पीकर के खिलाफ महाभियोग लाने का प्रस्ताव संसद सचिवालय में दाखिल कर दिया जाएगा।

एमाले पार्टी के प्रमुख सचेतक ने बताया कि सत्तारूढ़ गठबंधन के पास आवश्यक दो तिहाई बहुमत है। उनके मुताबिक सभी सांसदों को 14 सितंबर तक काठमांडू पहुंचने के लिए कहा गया है। 15 सितंबर को महाभियोग प्रस्ताव पर मतदान करने की तैयारी सत्तारूढ़ गठबंधन के पास है।

इसी बीच विपक्षी दल माओवादी और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के नेताओं ने सत्तारूढ़ गठबंधन के इस फैसले का विरोध किया है। माओवादी और स्वतंत्र पार्टी के सांसदों ने संसद में इस विषय पर जमकर हंगामा किया है। इसी बीच सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने संसद में ही डिप्टी स्पीकर को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button