औरैया। सहार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलकपुर की कुमारी ज्योति की इलाज के दौरान मौत के मामले में झोलाछाप डाक्टर सुभाष चंद्र कुशवाहा को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तिलकपुर निवासी ज्योति (25) की सोमवार को तबीयत खराब होने पर परिजन उसे गांव पुर्वा जैन में डॉ. सुभाष कुशवाहा के पास ले गए। डॉ. ने ज्योति को देखकर एक ड्रिप चढ़ाई तो उसे कुछ देर के लिए आराम मिल गया। थोड़ी देर बाद ही उसकी तबीयत दोबारा बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने दूसरी ड्रिप लगाई और उसके मुख से झाग निकलने लगा। हालत देखकर डॉक्टर ने अपने हाथ खड़े कर दिए तो परिजन उसे लेकर दीबियापुर के महामाया अस्पताल लेकर पहुंचे।
डॉक्टरों ने ज्योति को देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर पुर्वा जैन आए और डॉक्टर सुभाष के क्लीनिक पर रखकर हंगामा करने लगे। युवती की मां सुनीता देवी ने सहार थाना पलिस को सूचित किया। सूचना पर एएसपी दिगम्बर कुशवाहा, विधूना सीओ अशोक सिंह और थाना कालीचरण पहुंच गए। कार्रवाई का भरोसा देकर परिवार को शांत कराया। डॉ. सिद्धार्थ वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर के प्रैक्टिस वाली दुकान को सीज कर नोटिस चस्पा कर दिया। इसी मामले में पुलिस ने झोलाछाप डॉ. सुभाष चन्द्र कुशवाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।