उन्नाव। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के नौबतपुर गांव में सूखे कुएं में गिरी बकरी निकालने उतरे चाचा-भतीजे जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। अग्निशमन जवानों की मदद से दोनों को निकाला गया। जिला अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
कोतवाली के नौबतपुर गांव निवासी सुनील उर्फ लाला लोधी (40) पुत्र धनीराम बकरी पालन का काम करते हैं। मंगलवार देर रात एक बकरी घर के आंगन में सूखे कुएं में गिर गई। परिवार का भतीजा सुनील (19) उसे निकालने के लिए कुएं में रस्सा लटकाकर उतरा। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो परिजनों ने आवाज लगाई। कोई उत्तर न मिलने पर आसपास के लोगो को बताया गया। पड़ोस में रहने वाले बबलू लोधी (19) पुत्र दर्शन भी कुएं में उतर गए। कुछ देर बाद जब उनकी भी आवाज आना बंद हो गई तो अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई।
एसडीएम नवीनचंद्र, सीओ मायाराय, कोतवाल और अग्निशमन केंद्र से फायर की गाड़ी पहुंची। रास्ता सकरा होने से गाड़ी तो अंदर नहीं जा सकी लेकिन जवान मौके पर किसी तरह पहुंचे। कुएं में जहरीली गैस की आशंका पर रस्सी में कांटा बांध कर कुएं से दोनों युवकों को ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। सफीपुर कोतवाल श्याम नारायण सिंह ने बताया कि दोनों को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है।