गुलदार के हमले से महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने रेल रोकी, ट्रैक पर लगाया जाम

बिजनाैर। जनपद के थाना हीमपुर दीपा में गुलदार के हमले में महिला की माैत हो गई। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को रेल जाम कर दिया। बिजनाैर जनपद के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र में गुलदार के हमले से महिला की माैत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगाने के साथ गढ़वाल एक्सप्रेस को भी रोक दिया।

क्षेत्र के गांव पिलाना निवासी संतोष देवी (55) पत्नी करन सिंह त्यागी शनिवार को कुंडियाल देवता के निकट पशुओं के लिए चारा लेने गई थी।

ग्रामीणों के अनुसार गुलदार ने महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। गांव में आदमखोर गुलदार द्वारा की गई दूसरी घटना से ग्रामीणों में भय व वन विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम करने के साथ ट्रेन भी रोक दी और रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया।

इसी गांव पिलाना में 22 जुलाई को सलोनी (15) वर्ष पुत्री कोमल सिंह को गुलदार ने अपना शिकार बना कर मौत के घाट उतार दिया था। सलोनी अपनी मां बबली के साथ जंगल में चारा लेने गई थी वहीं पास के ही गांव से सिसौना में 14 अगस्त को गुलदार ने महिला सुमंत्रा (65) वर्ष पत्नी जौहरी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग गुलदार को पकड़ने में नाकामयाब है। आए दिन घटनाएं हो रही हैं। गुलदार के हमले में अब तक कई लोगों की जान चली गई। ग्रामीणों ने बिजनाैर-गजराैला रेल ट्रैक पर गढ़वाल एक्सप्रेस को हीमपर दीपा में पड़ने वाले सिसाैना रेलवे ट्रैक पर रोक दिया और रेलवे ट्रैक पर बैठ गये। अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से वार्ता की जा रही है |

Related Articles

Back to top button