तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से वृद्ध की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने नहीं उठने दिया शव, दो घंटे तक जाम रहा एनएच-34
हमीरपुर :
बुधवार को अपने गांव जा रहे एक वृद्ध को एक तेज रफ्तार डंपर उसे टक्कर मारते हुए रौंदता हुआ निकल गया। जिससे वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौके में मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया और सड़क पर ही हंगामा काटने लगे। जिसके चलते करीब दो घंटे तक कानपुर-सागर हाइवे में जाम लगा रहा।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मकरांव गांव निवासी 60 वर्षीय बलराम कुशवाहा बुधवार की दोपहर कस्बे से अपना काम निपटाकर बाइक द्वारा अपने गांव लौट जा रहा था। तभी सागर हाईवे पर मौदहा व मकरांव के बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार उसे कुचलता हुआ निकल गया। जिससे बलराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक घटनास्थल से कुछ दूर अपना डंपर खड़ा कर मौके से भाग निकला।

घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और वह घटना स्थल पर पहुंच रोते बिलखते रहे। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके चलते राजमार्ग में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस को परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा। आक्रोशित परिजनों ने ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव को उठाने से मना करने लगे। पुलिस के समझाने व कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर माने परिजनों ने शव को बीच सड़क से उठाकर किनारे रखने दिया। जिसके बाद राजमार्ग में वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। मृतक बलराम कुशवाहा अपने पीछे पांच पुत्रियां व तीन पुत्रों समेत पत्नी को बिलखता छोड़ गया है। वह भूसे का व्यापार कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया की डंपर को कोतवाली में खड़ा कर लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। बताया परिजनों की के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button