शेरनी नीरजा के शावक की मौत…

इटावा- इटावा सफारी पार्क में विगत 31 मई/एक जून को शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को जन्म दिया था। शेरनी नीरजा ने दो शावकों को दूध नहीं पिलाया था, जिसके चलते कीपरों द्वारा नियमित रूप से दूध पिलाया जा रहा था। इनमें से एक शावक 21 जून को कुछ अस्वस्थ हुआ और दूध कम मात्रा में पी रहा था।

शावक की पशु चिकित्सकों और कीपरों द्वारा लगातार देखभाल की जा रही थी। उसके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार प्रतीत हो रहा था। 25 जून की सुबह तक हलचल कर रहा था, लेकिन सुबह छह बजे दूध पिलाने के लिए जब कीपर पहुंचे, तो वह शावक को मृत पाया। मृत शावक को पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा गया है।

24 घंटे की जा रही है मॉनिटरिंग
शेरनी नीरजा के अन्य दो शावक पूर्ण रूप से लगातार दूध पी रहे है और स्वस्थ हैं। सीसीटीवी की सहायता से शेरनी नीरजा और उसके शावकों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। शावकों की देखभाल करने वाली टीम में पशुपालन विभाग के डॉक्टर्स और कीपर शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button