उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मकान भरभराकर गिर गया हादसे में मकान के अंदर सो रही 8 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है उनके आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं
घरवालों ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ, मकान में बच्ची अकेली सो रही थी घर के सदस्य बाहर बैठे थे अचानक ही तेज आवाज के साथ घर गिर गया चारों ओर धूल ही धूल दिखाई दे रहा था आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे उनकी मदद से मलबे को हटाकर बच्ची को निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो गई थी
घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल
इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है उनके आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं पड़ोसी उन्हें सांत्वना दे रहे हैं लड़की के बाबा सदमे में हैं वह रोते हुए कह रहे थे कि बच्ची नटखट थी घर में सभी की दुलारी थी हमेशा उछल-कूद करती रहती थी लेकिन पता नहीं किसकी नजर लग गई उसको वह मोहल्ले के लोगों की भी दुलारी थी
सुबह 4 बजे हुआ हादसा
घजलाली मोड निवासी मृतक बच्ची के बाबा भूप सिंह ने बताया कि शनिवार को करीब सुबह 4:00 बजे यह हादसा हुआ बच्ची वंशिका कच्चे मकान के अंदर अकेली सो रही थी बारिश का मौसम बना हुआ था घर के लोग बाहर बैठे हुए थे तभी वर्षो पुराना कच्चा मकान अचानक भर-भराकर गिर गया
पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए अधिकारियों ने घरवालों से हादसे की जानकारी ली एक अधिकारी ने बताया कि मकान जर्जर हो चुका था इस वजह से वह गिर गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया जाएगा