रसड़ा। शनिवार को करेंट की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।
बता दे कि कोतवाली क्षेत्र के नरनी गांव निवासी निर्मला देवी (50) पत्नी लल्लन शर्मा घर में समरसेबल से लगे हैंडपंप से पानी भर रही थी, तभी हैंडपंप में विद्युत प्रवाहित हो जाने के कारण वह उसके जद में आ गई और बेहोश होकर गिर गई। परजिन उसे लेकर रसड़ा अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।