हमीरपुर : भरुआ सुमेरपुर कस्बे के दो युवकों के साथ बेंगलुरू मजदूरी करने गए एक युवक का शव संदिग्ध हालत में बीते 19 जून को मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर कस्बे में आए परिजनों ने धर्मेश्वर बाबा के समीप शव को स्टेट हाईवे बांदा मार्ग में करीब ढाई बजे रखकर जाम लगा दिया। परिजन साथ लेकर जाने वाले दोनों युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
कस्बा सुमेरपुर के धर्मेश्वर बाबा मोहाल निवासी शिवचरन वर्मा ने बताया कि उसके भाई आनंद किशोर वर्मा (32) को मोहल्ले में रहने वाले राहुल तिवारी व शिवप्रकाश गुजरात में फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर गत फरवरी माह में साथ लेकर गए थे। यहां पर राहुल तिवारी से गत 17 अप्रैल को विवाद हो गया। इससे आनंद किशोर व शिवप्रकाश गुजरात से अंबाला चले आए। कुछ दिन बाद राहुल तिवारी ने हिसाब करने के बहाने इनको वापस बुला लिया। इसके बाद गत 19 जून को आनंदकिशोर का शव बैंगलोर में कालीमाई स्टेशन के समीप निर्जन स्थान पर पाया गया। पुलिस से मिली सूचना पर वह बेंगलुरू पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर सोमवार को कस्बे में आए। पीड़ित परिवार ने दोनों युवकों के ऊपर हत्या का आरोप लगाकर शव को बांदा मार्ग में दोपहर करीब ढाई बजे रखकर जाम लगा दिया है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित पक्ष को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मृतक अपने पीछे पत्नी रोशनी,बेटी नित्या, बेटा तनिष्क आठ माह को छोड़कर गया है। जाम लगने के दो घंटे बाद भी थानाध्यक्ष के समझाने के बाद लोग जाम खोलने को तैयार नहीं हो रहे हैं। उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने के बाद ही जाम खोलने की बात परिजन कह रहे हैं। बवाल कि आशंका को देखकर आसपास के थाने से भी पुलिस बल मौके पर बुलाया जा रहा है।