शादी समारोह से लौट रहे थे घर दोस्त
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के सतीश चंद्र कालेज चौराहे के पास ट्रक की चपेट में आने से बीती रात बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों का रोते—रोते बुराहाल है।
बता दें कि शुक्रवार की देर रात अड़रा पांडेयपुर निवासी मोहित पांडेय उम्र 17 पुत्र राजधन पांडेय बाइक से अपने मित्र पवन यादव के साथ किसी शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे। अभी सतीश चंद्र कालेज चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। आनन—फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मोहित पांडेय को मृत घोषित कर दिया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।