लापता हुए मौरंग खदान के कैशियर का शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला

हमीरपुर : कुछ दिनों पूर्व खदान से लापता हुए मौरंग खदान के कैशियर का शव चिकासी थाना के बेतवा नदी के पास जंगल में फांसी पर संदिग्ध हालात में लटका मिला। मृतक के परिजनों ने खदान के कर्मचारियों पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है।
जनपद भिंड के गौचोरा थाना अंतर्गत छिमका गांव निवासी 26 वर्षीय मंगल तोमर का शव शनिवार की रात बेतवा नदी के पास स्थित जंगल में पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिला। इसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की। मृतक के मौसा करन सिंह तोमर ने बताया कि उसका भांजा चिकासी क्षेत्र में स्थित खंड संख्या 18 में कैशियर था। नौ मार्च की दोपहर से वह खदान से लापता हो गया था। जिसकी सूचना खदान कर्मचारियों ने दी। बताया कि दस मार्च को चिकासी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शनिवार की रात सूचना मिली की बेतवा नदी के पास स्थित जंगल में उसका शव पेड़ पर लटका मिला है। बताया कि मंगल के पिता कैंसर से पीड़ित हैं। जिनका इलाज चल रहा है। उनके पास करीब पांच बीघा जमीन है। बड़ा भाई दीप सिंह खेती करता है। आरोप लगाया कि उसके भांजे ने आत्महत्या नहीं की है। उसके साथ मारपीट कर उसे दो फंदे पर लटका दिय गया है। पुत्र की मौत पर मां उमा तोमर का रो रोकर बुरा हाल है। चिकासी थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि मृतक का कुछ माह पहले सड़क हादसा हो गया था। जिससे उसके हाथ में रााड पड़ी थी। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button