गांव इल्लाहबस में फंदे पर लटका मिला था बदायूं की महिला का शव… केस में आया नया मोड़

नोएडा। कोतवाली फेज-दो क्षेत्र के गांव इल्लाहबस में चार दिन पहले फंदे पर लटकी मिली बदायूं की महिला के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के भाई ने उसके पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जिला बदायूं के गांव पडौलिया के सतेंद्र ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उनकी बहन अर्चना की शादी जिला बदायूं के गांव कौतहाई के बबलू के साथ करीब सात वर्ष पहले हुई थी। दोनों का पांच वर्ष का बेटा भी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बबलू कुछ समय पहले अर्चना और बच्चे को लेकर सेक्टर-86 स्थित गांव इल्लाहबस आ गया।

पत्नी से गांजे के लिए मांगता था रुपये
आरोप है कि उसने यहां आकर कुछ दिन काम किया, उसके बाद गांजे का नशा करने लगा। आए दिन पत्नी अर्चना से गांजे के लिए रुपये मांगता था। रुपये न मिलने पर लात-घूंसों से मारपीट करता था। अर्चना बड़ी मुश्किल से घर का खर्च चला रही थी। यही नहीं आरोपित उस पर मायके से चार पहिया वाहन लाने के लिए भी दबाव बनाता था।

पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस
27 मार्च की रात अर्चना ने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और स्वजन को सौंप दिया। स्वजन ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। एसीपी दीक्षा सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मृतका के पति बबलू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button