निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
सोमवार को घर से निकले राज मिस्त्री का रहीमाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले उसके दोस्त के घर में उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करते हुए उसके दोस्त से पूछताछ कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ढेढेमऊ गांव निवासी भजनलाल 45 वर्ष राजमिस्त्री थे। सोमवार सुबह भजन लाल रहीमाबाद थाना क्षेत्र के बडखोरवा में रहने वाले अपने दोस्त सत्रोहन के घर गए थे। सत्रोहन के मुताबिक वह अपनी पत्नी के साथ मजदूरी पर धान की बेढ लगाने चला गया था। छुट्टी के बाद जब लौटकर घर पहुंचा तो घर में भजनलाल की मौत हो चुकी थी। भजनलाल के मौत की सूचना सत्रोहन ने उसके घर वालों सहित पुलिस को दी। मौके पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जांच पड़ताल की और मृतक भजनलाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भजनलाल के परिवार में उनकी पत्नी कुसुम जो नाराजगी के चलते अपने मायके में ही रहती हैं। भजन लाल के तीन पुत्र शिवा 16 वर्ष, संदीप 13 वर्ष, बाला 10 वर्ष हैं। इस संबंध में थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक शराब का आदी था। बाकी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं अभी तक परिजनों की तरफ से किसी भर कोई आरोप किसी पर नहीं लगाया गया है।