विद्युत उपखंड बांसुरा के जे ई रंजीत की दबंगई चरम सीमा पर…

बगैर पूर्व नोटिस के गांव में जाकर घरों में घुसकर काटते हैं कनेक्शन व उखाड़ ले जाते हैं मीटर उपभोक्ताओं के साथ करते हैं अभद्रता

रामपुर मथुरा सीतापुर। जहां एक तरफ योगी सरकार प्रत्येक गरीब झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों को निशुल्क कनेक्शन देकर प्रत्येक घर में उजाला देने का काम कर रही है और बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया है कि किसी भी उपभोक्ता को बिजली मीटर जांच या बिल के बकाया होने पर किसी उपभोक्ता का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा और उपभोक्ता के प्रति सद्भावनापूर्ण व्यवहार होना चाहिए। लेकिन बांसुरा उपकेंद्र के जे ई रंजीत कुमार की दबंगई से क्षेत्र वासी काफी परेशान है । रंजीत कुमार डकैतों की तरह 6-7 साथियों के साथ गांव में धावा बोलकर बगैर किसी की बात सुने एक तरफ से बिजली कनेक्शन खंभों से खींचकर जमीन पर डाल देते हैं।

जिसकी खबर 28 मई को त्रिभुवन वर्मा द्वारा निष्पक्ष प्रतिदिन अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी जिसका शीर्षक था ( जे ई बिल न जमा होने के कारण भीषण गर्मी में बिजली काटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ) जो बाढ़ क्षेत्र तुलसीपुर बंजर तुलसीपुर बंजर चौराहा व तिवारीपुर की खबर का प्रकाशन हुआ था खबर प्रशासन के बाद exian महमूदाबाद जयप्रकाश के द्वारा जुड़वाई गई थी जिसकी रंजिश मानते हुए दिनांक 21/8/24 को ग्राम भागीपुर में जे ई रंजीत कुमार अपने साथियों के साथ धावा बोलकर बगैर किसी संभ्रांत व्यक्ति के बुलाये घरों में घुसकर लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के कनेक्शन काट दिए व मीटर बोर्ड भी साथ में उठा ले गए भागीपुर के गोपाल कश्यप ने बताया कि मेरी तबीयत 6 माह से खराब है और मेरे घर में एक बल्ब जलता है जिसका मेरे द्वारा 25000 रूपये पहले जमा भी किये थे लेकिन 25000रूपए का बिल फिर थमा दिया और मेरा कनेक्शन काट दिया गया वही विकलांग केशव राम ने बताया कि मेरी झोपड़ी में भी एक बल्ब जलता है

जिसका 50,000 रूपये का बिल थमा दिया है मैं कहां से भरूं मजदूरी करके बच्चों का जीवन यापन करता हूं बरसात का महीना है घर में कीड़े मकोड़े आ जाते हैं किसी भी समय कोई घटना घटित हो सकती है वही अनारकली पत्नी गुरु प्रसाद ने बताया की 6 /7 लोग आए और खंभे पर चढ़ गए जिसमें तीन-चार लोगों के कनेक्शन थे सबको खींचकर जमीन पर डाल दिया वही त्रिभुवन नारायण के घर में घुसकर बिजली मीटर और तार उठा ले गए जबकि घर वाले बिल जमा करने की बात कहते रहे वही परशुराम तेली ने बताया कि जब से मैं कनेक्शन लिया हूं एक बल्ब जला रहा हूं पैसे भी जमा किया हूं उसके बावजूद भी मनचाहा बिल थमा दिया और कनेक्शन काट दिया वही राजेश रामकली, शीतला देवी ने बताया कि खंभे पर चढ़कर के सभी लोगों के कनेक्शन काट दिए और हम लोग चिल्लाते रहे हम लोगों की एक नहीं सुनी गई बरसात महीना है छोटे-छोटे बच्चे हैं घर में कीड़े मकोड़े आ जाते हैं कोई बात हो गई तो हम लोग क्या करेंगे। वही रामपुर मथुरा क्षेत्र में लाखों रुपए लोगों का बिल बाकी है लेकिन उनकी नजरे उन पर ना पड़कर झुग्गी झोपड़ी व गरीब लोगों को परेशान करते हैं। जब इस संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण उपखंड महमूदाबाद जयप्रकाश से बात की गई तो बताया जिन लोगों का बकाया है उन लोगों का मीटर लाया गया है व कनेक्शन काटा गया है ।

Related Articles

Back to top button