iPhone 16 खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक, आज से नए iPhone 16 की सेल शुरू

आईफोन लवर्स के लिए इंतजाम की खड़ी समाप्त हो गई है. आखिरकार एप्पल ने देश में आईफोन 16 सीरीज की बिक्री आज यानी 20 सितंबर से शुरू कर दी है. भारत में नए आईफोन शुक्रवार सुबह 8 बजे से रिटेल और ऑनलाइन दोनों स्टोर्स पर उपलब्ध हैं, इसमें एप्पल बीकेसी (मुंबई) और एप्पल साकेत (नई दिल्ली) के स्टोर्स के साथ कंपनी के ऑथराइज्ड सेलर्स शामिल हैं.

यह पहली बार है जब कंपनी आईफोन प्रो सीरीज को पिछले मॉडल की तुलना में कम कीमत पर बेच रही है, जिसका मुख्य कारण हालिया बजट में आयात शुल्क में कटौती है.

आईफोन 16 सीरीज की कीमत कंपनी के अनुसार, आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये और आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है. करीब एक साल पहले आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था. हालांकि, भारत में असेंबल आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की कीमतों में कोई अंतर नहीं आया है.

iPhone 16 Series में कई शानदार फीचर्स
एप्पल आईफोन 16 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्पल इंटेलिजेंस, बड़ी डिस्प्ले और कैमरा कंट्रोल के साथ कई नए फीचर हैं. आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और एक टीबी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध होंगे. इनमें आईफोन सीरीज में अबतक का सबसे बड़ा डिस्प्ले आकार 6.3 इंच और 6.9 इंच होगा.

आईफोन-16 के प्री-ऑर्डर में इजाफा, निर्यात बढ़ने की उम्मीद
एप्पल की ओर से हाल ही वैश्विक स्तर पर लॉन्च किए गए ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन-16 के देश में प्री-ऑर्डर में इजाफा देखने को मिल रहा है.एनालिस्ट्स का कहना है कि नए आईफोन-16 के बड़ी संख्या में ऑर्डर के चलते आईफोन के निर्यात भी बढ़ने की उम्मीद है. दिग्गज टेक कंपनी एप्पल द्वारा वैश्विक स्तर पर नए आईफोन 16 के लॉन्च से भारत में कंपनी की आय में 2024 में सालाना 18 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है.

भारत बाजार में वॉल्यूम के हिसाब से एप्पल की हिस्सेदारी 6 प्रतिशत और वैल्यू में 16 प्रतिशत है. एप्पल का कारोबार भारत में तेजी से बढ़ रहा है. 2025 तक इसकी आय 10 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर सकती है.

Related Articles

Back to top button